टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन साइरस पालोनाजी मिस्त्री (cyrus pallonji mistry) का सड़क हादसे में निधन हो गया. जानकारी के अनुसार साइरस मिस्त्री मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर पालघर से लगे हुए कासा के पास उसकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. हादसे में उद्योगपति साइरस मिस्त्री सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई (Tata Group of sons Former Chairman Cyrus Mistry Died In Road Accident News In Hindi)
Read
More